Monday, 2 February 2009

दलित हित दिखावा नहीं: मुख्यमंत्री

2 feb- देहरादून, : राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन को मंजूरी और दलित हित में लिए गए निर्णय राजनीतिक दिखावा नहीं है, बल्कि दिल से प्रयास किया जा रहा है कि उपेक्षित समाज को सम्मान और बराबरी का दर्जा दिया जाए। उत्तरांचल वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि एक सप्ताह में आयोग के सदस्यों की घोषणा कर दी जाएगी। रविवार को नगर निगम सभागार में मोर्चे की 11वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में वाल्मीकि समाज ने आयोग गठन को मंजूरी पर सीएम का आभार जताया। इस दौरान मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी ने कहा कि अनुसूचित जाति और उपेक्षित वर्ग के लिए किए जा रहे कार्य राजनीतिक दिखावा नहीं है, भाजपा सरकार दिल से इनका विकास चाहती है और इसके लिए सकारात्मक पहल हो चुकी है। इस मौके पर सीएम ने मोर्चा की स्मारिका वाल्मीकि चेतना का विमोचन भी किया। इससे पूर्व सीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।