Sunday, 1 February 2009
डॉ. उप्रेती की पुस्तक का विमोचन
1 feb-
हल्द्वानी: युवा संगीतज्ञ व लेखक डॉ. पंकज उप्रेती की पुस्तक कुमाऊं की रामलीला: अध्ययन व स्वरांकन का शनिवार को एक समारोह में कुमाऊं विश्र्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. आरसी पंत, प्रो. डीडी शर्मा, पूर्व निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. पीसी बाराकोटी तथा समाजसेवी भोलादत्त भट्ट ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. पंत ने राम के उदात्र चरित्र को पुस्तक में आकार देने पर श्री उप्रेती को बधाई देते हुए इसे संरक्षित करने को उपलब्धि बताया। विशिष्ट अतिथि डा. डीडी शर्मा ने संस्कृति के इस कार्य को ठोस पहल बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. पीसी बाराकोटी ने पर्वतीय संस्कृति के इस पुनीत कार्य में डा. उप्रेती को बधाई दी। डा. पंकज उप्रेती ने रामलीला के स्वरांकन पर चर्चा की। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रो. पंत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।