Saturday, 7 February 2009

चार जिलों में नर्सिग कालेज

देहरादून: चार जिलों में नर्सिग कालेज खोलने के बारे में अभी तक पिथौरागढ़ व पौड़ी की तस्वीर साफ हुई है। शासन ने अन्य जिलों को रिमाइंडर भेजा है। सरकार ने चार जिलों टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा में नर्सिग कालेजों की स्थापना को मंजूरी दी है। भूमि उपलब्ध कराने के लिए संबंधित जिलों के डीएम को पत्र भेजे गए हैं। डीएम की रिपोर्ट पर गौर करें तो सिर्फ पिथौरागढ़ की स्थिति साफ हुई है। शासन को भेजे पत्र में पिथौरागढ़ में जिला अस्पताल परिसर में ही नर्सिग कालेज की स्थापना प्रस्तावित की गई है। इस प्रस्ताव का शासन विभिन्न पहलुओं से परीक्षण करेगा। पौड़ी के डीएम ने अभी शासन को जवाब नहीं दिया है, लेकिन यह माना जा रहा है कि श्रीनगर मेडिकल कालेज के साथ ही प्रस्तावित नर्सिग कालेज यह कमी पूरी करेगा। टिहरी जिले से शासन को जवाब नहीं मिला है। शासन ने उक्त जिलों के डीएम को रिमाइंडर भेजे हैं। उनसे कालेजों की स्थापना के संबंध में जरूरी जानकारी तलब की गई है। सूत्रों के मुताबिक अल्मोड़ा के डीएम ने सूचना भेजी है, लेकिन उसमें नर्सिग कालेज के लिए भूमि को लेकर स्थिति साफ होना बाकी है। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा सचिव डा. राकेश कुमार का कहना है कि सभी जिलों से नर्सिग कालेजों के संबंध में रिपोर्ट आने पर उनका अध्ययन होगा। उन्होंने कहा कि नर्सिग कालेजों की स्थापना सरकार की प्राथमिकता में है। इस वजह से जिलों को ठोस सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने फिलहाल निजी क्षेत्र की ओर से नर्सिग कालेज की स्थापना का प्रस्ताव मिलने से इंकार किया।