Monday, 10 August 2009
-गौचर से हवाई सफर आज से
गौचर (चमोली): मौसम ने साथ दिया तो सोमवार से गौचर हवाई पट्टी से बदरीनाथ,
घांघरिया व केदारनाथ के लिए हवाई सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। इसके लिए ग्लोबलवेक्ट्रा व श्री हरिकृष्ण एवेएशन मिशन लिमिटेड प्रदेश सरकार से अनुमति ले चुके है और कंपनी ने यात्री किराया भी तय कर दिया है। ग्लोबल वेक्ट्रा के आपरेशन आफिसर कै. अमित मछेजा व हरिकृष्ण ऐविएशन लिमिटेड के डाइरेक्टर हरविन्द्र सैनी के अनुसार प्रति यात्री गौचर से सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंट साहिब के स्टापेज घांघरिया तक का किराया 17 हजार रुपये, केदारनाथ तक 34 हजार रुपये और बदरीनाथ के लिए 17 हजार रुपये निर्धारित किया गया है। गौचर से घांघरिया व बदरीनाथ के लिए लगभग सवा घंटा व केदारनाथ के लिए ढाई घंटे का समय लगेगा। उन्होंने बताया कि मौसम की स्थिति व यात्रियों की संख्या पर ही हेलीकाप्टर की उड़ान निर्भर करेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment