Thursday, 20 August 2009
-टिहरी के गांवों में अज्ञात बुखार ने पैर पसारे
दो सौ से अधिक लोग बीमारी की चपेट में
ऋषिकेश-टिहरी जिले की दोगी पट्टी के कई गांव इन दिनों एक अज्ञात बुखार की चपेट में हैं। बीते कुछ सप्ताह में विभिन्न ग्राम सभाओं के करीब 200 लोग इसकी गिरफ्त में आ चुके हैं, जिसमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन गांवों तक जाने वाला मुख्य मार्ग एक माह से बंद होने के कारण बीमार लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं नहीं पहुंच पा रही हैं।
नरेंद्रनगर विकासखंड की दोगी पट्टी के कई गांव अज्ञात बुखार की चपेट में हैं। मिंडाथ, पूर्वाला, संस्मण, नाई, मुंडाला, लोडली समेत कई गांवों के करीब 200 लोग इसकी गिरफ्त में आ चुके हैं। यह बुखार तेजी से आसपास के गांवों को भी अपनी चपेट में ले रहा है, जिस कारण लोगों मे भय व्याप्त है। कई हफ्ते बीत जाने के बाद भी इन गांवों तक स्वास्थ्य सेवाएं नहीं पहुंच पाई हंै। इसका कारण इन गांवों को जाने वाला मुख्य मार्ग एक माह से कई जगहों पर मलबा आने के कारण अवरुद्ध पड़ा है। बीमारों को अस्पताल पहुंचाने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मिंडाथ के ग्राम प्रधान गोविंद सिंह दवाण ने बताया कि यह बुखार धीरे-धीरे आसपास के गांवों को भी अपनी चपेट में ले रहा है, जिनमें से कई लोगों की हालत अब गंभीर होती जा रही है। टिहरी के प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बीएम जोशी ने बताया कि दोगी पट्टी के गांवों में अज्ञात बुखार की जानकारी उनके संज्ञान में नहीं है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment