Monday, 3 August 2009

-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिलेंगे मुख्यमंत्री निशंक

देहरादून, मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक सोमवार को दिल्ली में राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भेंट करेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष मुख्यमंत्री राज्य की लंबित समस्याओं के समाधान और आर्थिक पैकेज की मांग रखेंगे। डा.निशंक प्रधानमंत्री के सामने औद्योगिक पैकेज की अवधि बढ़ाने तथा महाकुंभ के लिए 500 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता और ऋषिकेश एम्स के लिए धनराशि जारी करने का अनुरोध भी करेंगे। डा. निशंक राज्य की परियोजनाओं के लिए और अधिक केंद्रीय सहायता की मांग करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री से राज्य के खाद्यान्न एवं एलपीजी कोटे में कटौती रोकने, वित्त राज्यमंत्री एलपी मीणा से तेरहवें वित्त आयोग के अधीन अधिक से अधिक धनराशि अवमुक्त करने का मामला उठाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री लोक सभा अध्यक्ष श्रीमती मीरा कुमार से भेंट करेंगे। वह भाजपा के शीर्ष नेताओं से भी मिलेंगे।

No comments:

Post a Comment