Tuesday, 4 August 2009

चिकित्सकों और शिक्षकों के पद जल्द भरे जाएं

देहरादून,: मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने राज्य अतिथि गृह बीजापुर में राज्य लोक सेवा आयोग अध्यक्ष एसके दास से मुलाकात की। उन्होंने चिकित्सकों व शिक्षकों के रिक्त पदों पर जल्द भर्ती करने पर जोर दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों की भर्ती संबंधी प्रक्रिया तेज की जानी चाहिए। विभिन्न विभागों ने आयोग को अधियाचन भेजे हैं। उनका निस्तारण किया जाए। आयोग से संबंधित शासन स्तर पर लंबित प्रकरण शीघ्र निस्तारित होंगे। इस संबंध में उन्होंने मुख्य सचिव व कार्मिक सचिव को आयोग अध्यक्ष के साथ बैठक कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मौजूद केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय में तैनात अपर सचिव श्रीमती विभापुरी दास से भी मुख्यमंत्री ने मुलाकात की। उन्होंने राज्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की कमी पर चिंता जताई और इस मामले में केंद्र से पहल की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार में तैनात उत्तराखंड कैडर के अधिकारियों को राज्य की विकास योजनाओं पर केंद्र सरकार से प्रभावी पहल करनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने एसएसबी के उप पुलिस महानिरीक्षक एवं निदेशक प्रशिक्षण आरएस नेगी से भी मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को राज्य में संचालित एसएसबी की गतिविधियों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री को श्रीनगर में सितंबर माह में एसएसबी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने को निमंत्रित किया।

No comments:

Post a Comment