Monday, 3 August 2009
ऋषिकेश की खास खबर
आजकल महिलाओं की सीडी बनाने के किस्सें आये दिन प्रकाष में आतें रहतें है। चर्चा चल रही थी कि रेलवे रोड स्थित एक ब्यूटी पार्लर के साथ चलायी जा रही दुकान में सी सी कैमरों के माध्यम से महिलाओ के अतःवस्त्रों की सीडी बनायी जाती है।
आरोप यह है कि अतःवस्त्रो की इस दुकान में चेंन्जिग रूम में लगाये गये कैमरों के दारा खरीदारी के समय वस्त्रों की नापजोख करने के दौरान उनके चित्र इन कैमरों में कैद हो जाते है और इन्ही चित्रों की एक सीडी बनाई गयी है।
इस सन्दर्भ में पालिका सभासद षिवकुमार गौतम व हरीष तिवारी ने एक ज्ञापन स्थानीय समाचार पत्रो को दिया जिसमे यह आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले को लाखों रूपये ले कर मामले को रफा दफा कर दिया। और पार्लर को सीज करने की मांग की। पुलिस ने जब पार्लर की जांच की तो वहां जांच में कुछ भी नही मिला।
इस बारे में जब पार्लर सचालिका सिमरन अरोडा से बात की तो उन्होने कहा कि ये सारी बाते बेबुनियादी है। उनकी दुकान में
सीसी कमरे है ही नही ये सब अवफाहें है ओर वो खुद भी इन बातों को सुन रही थी पर काम की अधिकता के कारण उन्होने इस पर ध्यान ही नही दिया 13 वर्शो की मेहनत के बाद उनका पार्लर ऋशिकेष में अपने काम की वजह से प्रसिद् है और प्रतिश्ठत घरो की महिलायें उनके पार्लर में आती है। इस प्रकरण से वह चिन्तित है।
गुस्सायी भीड ने वीनस ब्युटी पार्लर पर पथराव किया व तोड-फोड भी की ।
पुलिस ने भी लोगो से कहा जब इस बात का कोई प्रमाण ही नही तो यह सब क्यों लोगो को बहुत मुष्किल से पुलिस ने खदेडा ।
यह तीर्थ नगरी यहा इस तरह की घटनाओ का होना षर्मनाक है यहा के लोग ऐसी बातों से गुस्से में है वह नही चाहते कि उनकी धार्मिक नगरी ऐसा कोई कार्य हो जिससे यह योग व अध्यात्म का षहर षर्मसार हो और यहा की छवि धुमिल हो ।
सुनीता शर्मा
स्वतंत्र पत्रकार
ऋषिकेश उत्तराखण्ड
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
धर्मनगरी में यह एक शर्मनाक हैं
ReplyDelete