Monday, 10 August 2009

कहां बने आईआईएम, तय करेगी स्थल चयन कमेटी

-हरिद्वार, पंतनगर, काशीपुर व दून में भूमि चिक्षित -केंद्र की वित्तीय व्यय समिति ने की अनुमति प्रदान -सांसद बाबा के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने भेजा जवाब काशीपुर: केंद्र से 11 वीं पंचवर्षीय योजना में प्रदेश में एक भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम ) स्थापित करने के लिए वित्तीय व्यय समिति ने अनुमति प्रदान कर दी है। इसके लिए हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंहनगर के एस्कार्ट कृषि क्षेत्र, पंत कृषि विवि की भूमि चिक्षित की गयी है। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डी पुरंदेश्वरी ने सांसद केसी सिंह बाबा को अवगत कराया है कि इस संबंध में स्थल चयन समिति शीघ्र ही संभावित स्थलों का दौरा करेगी। श्री बाबा लंबे समय से केंद्र से प्रदेश में आईआईएम की स्थापना की मांग उठाते रहे हैं। इधर, श्री बाबा के लोस में नियम 377 के अंतर्गत काशीपुर में आईआईएम की शाखा स्थापित करने के संबंध में उठाए गए सवाल के जवाब में केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री ने प्रदेश में चार स्थानों को चिक्षित करने की बात कही है। केंद्रीय राज्यमंत्री के पत्र में कहा है कि प्रदेश में 11 वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत नए आईआईएम में से एक उत्तराखंड में स्थापित करने का प्रावधान है। जिसके लिए वित्तीय व्यय समिति ने 9 जून को बैठक में अनुमति प्रदान कर दी है। इसके लिए राज्य सरकार ने नि:शुल्क भूमि उपलब्ध कराने के लिए चार स्थान चिक्षित किए हैं। हरिद्वार में दो सौ एकड़, देहरादून जिले में डेढ़ सौ एकड़, ऊधमसिंहनगर के एस्कार्ट कृषि फार्म में करीब दो सौ एकड़ व ऊधमसिंहनगर के ही जीबी पंत कृषि विवि की दो सौ एकड़ भूमि शामिल है। इसके लिए अतिरिक्त सचिव उच्च शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में गठित समिति शीघ्र दौरा कर स्थान का चयन करेगी। सांसद बाबा का कहना है कि एस्कार्ट कृषि क्षेत्र में करीब दो सौ एकड़ भूमि इस कार्य के लिए उपयुक्त है।

No comments:

Post a Comment