Saturday, 1 August 2009

जयदेव ने चमकाया उत्तराखंड का नाम

कहा पहले उम्मीद नहीं थी, लेकिन अब खुशी है देहरादून। अर्जुन अवार्डी पदम बहादुर मल्ल के बाद मुक्केबाजी में जयदेव बिष्ट ने उराखंड का नाम चमका दिया है। इस वर्ष मुक्केबाजी में सर्वश्रेष्ठ कोच के रुप में उनको द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए चुना गया है। खास बात यह है कि वे मुक्केबाजी में राज्य के पहले द्रोणाचार्य अवार्डी हैं। उनका कहना है कि कई दावेदार होने के कारण उनको इसकी कम उम्मीद थी।मुक्केबाजी में देश का सर्वोच्च कोच ढूंढने के लिए पुरस्कार समिति को काफी मशक्कत करनी पड़ी। खुद जयदेव बिष्ट को भी अपना नाम द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए चुने जाने पर ज्यादा उ6मीद नहीं थी। लेकिन उनके हाथों से निकले सितारों और उनका मुक्केबाजी में योगदान के चलते आखिर समिति ने उनका नाम ही फाइनल किया। खास बात यह है कि अर्जुन अवार्ड के बाद अब राज्य के पास मु1केबाजी के द्रोणाचार्य अवार्डी भी हो गए हैं।

No comments:

Post a Comment