Saturday, 29 August 2009

-उत्तराखंड में एक और फाइव स्टार की दस्तक

मैक्स और ओबेराय गु्रप दून में होटल खोलने के प्रयास में देहरादून, उत्तराखंड में एक और ग्रुप ने फाइव स्टार होटल ने दस्तक दी है। हालांकि देहरादून में दो फाइव स्टार होटलों के प्रस्ताव पहले से ही लंबित चल रहे हैं। मैक्स गु्रप अब होटल के क्षेत्र में भी आ रहा है। ओबेराय के साथ मिलकर मैक्स गु्रप देहरादून में फाइव स्टार होटल स्थापित करने के प्रयास में जुट गया है। हालांकि पर्यटन विभाग को इसकी जानकारी नहीं है। पर्यटन सचिव उत्पल कुमार सिंह कहते हैं कि विभाग के सामने ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है। हो सकता है कि गु्रप अपने प्रयासों से ही इस काम में जुटा हो। वे स्वीकार करते हैं कि एमजीआर द्वारा टपकेश्वर में पीपीपी मोड में प्रस्तावित फाइव स्टार होटल का काम ढाई साल से लटका है। एमडीडीए से मिलकर इस मामले में आई दिक्कतों को दूर किया जा रहा है। इधर, निशानेबाज अभिनव बिंद्रा का भी हरिद्वार रोड पर एक फाइव स्टार होटल के प्रस्ताव पर काम चल रहा है। उनके प्रमोटर्स ने पिछले दिनों एमडीडीए (मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण) से आवश्यक जानकारी ली है। इस लिहाज से उत्तराखंड की राजधानी में तीन फाइव स्टार होटल प्रस्तावित हैं। उत्तराखंड में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ाने के लिए इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

No comments:

Post a Comment