Thursday, 13 August 2009

आंदोलनकारियों को पेंशन का तोहफा

देहरादून। सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शानदार तोहफा देते हुए उन्हें हर माह तीन हजार रुपये पेंशन देने का आदेश बुधवार को जारी कर दिया।प्रमुख सचिव (गृह) सुभाष कुमार की तरफ से इस बाबत शासनादेश जारी कर दिया गया। यह सुविधा उन सभी आंदोलनकारियों को दी जाएगी जो ११ अगस्त, २००४ तक राज्य सेवाओं में सीधी भरती के लिए अर्ह थे, लेकिन किसी कारण से सेवा में नहीं आए। यह पेंशन जीवनभर मिलती रहेगी। सरकार ने ऐसे आंदोलनकारियों को भी तोहफा दिया है, जो ५० वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं। वे अपने कार्य को प्रमाणित करते हैं और मु2य चिकित्साधिकारी की संस्तुति हो तो उन्हें, उनकी पत्नी या आंदोलनकारी की विधवा को दांत लगवाने, नजर का चश्मा बनवाने या फिर श्रवण यंत्र लगवाने के लिए अधिकतम १० हजार रुपये का अनुदान मिलेगा। यह अनुदान जीवन में एक बार मिलेगा। शासनादेश के मुताबिक यह सभी खर्च इसी कार्य के लिए गठित निधि से उठाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment