Tuesday, 4 August 2009

उच्च शिक्षा: महाविद्यालयों के प्राध्यापकों के होंगे ट्रांसफर

- पर्वतीय क्षेत्रों के कालेजों में फैकल्टी फुल करने की कोशिश - जल्द जारी होगी सूची , हल्द्वानी उच्च शिक्षा विभाग में जल्द स्थानांतरण होने के आसार हैं। इसके लिए शासन में कवायद तेज हो गयी है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्राध्यापकों की सूची शासन को भेज दी है। लंबे समय से मैदानी क्षेत्रों में आराम फरमाने वाले प्राध्यापकों को पर्वतीय क्षेत्रों के कालेजों में भेजे जाने की मंशा है। उच्च शिक्षा में नियमानुसार स्थानांतरण की सूची शायद ही कभी जारी होती है। गत वर्ष 25 शिक्षकों के तबादले की सूची जारी हुई थी। इसमें मानकों की धजिज्यां उड़ायी गयी थी। इसके साथ ही इस सूची में 50 से ज्यादा गलतियां थी। इस वर्ष भी स्थानांतरण को लेकर शासन सख्ती बरतने की बात कर रहा है। मैदानी क्षेत्रों के कालेजों में लंबे समय से आराम फरमाने वाले प्राध्यापकों को पर्वतीय क्षेत्रों में भेजने की मंशा है। सूत्रों के अनुसार शासन में स्थानांतरण की सूची पर कार्य पूरा हो चुका है। इस पर जल्द ही निर्णय होने की संभावना है। इस तरह की सूची की सुगबुगाहट से आराम फरमाने वाले प्राध्यापकों की चिंता बढ़ गयी है। उच्च शिक्षा निदेशालय के कार्यवाहक निदेशक डा. एससी साह ने बताया कि शासन को प्रति वर्ष की तरह ही स्थानांतरण सूची भेजी जा चुकी है। उन्होंने इस मामले में अधिक जानकारी देने से इंकार कर दिया।

No comments:

Post a Comment