Wednesday, 5 August 2009
-गढ़वाल केंद्रीय विवि इंट्रेंस परिणाम घोषित
श्रीनगर गढ़वाल: विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की ओर से ली गई प्रवेश परीक्षा के परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए गए। विवि के विशेष कार्याधिकारी प्रो. एलजे सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का परिणाम उत्तरा.इन, इक्जाम रिजल्ट.नेट, इंडिया रिजल्ट्स.काम वेबसाइटों पर उपलब्ध करा दिया गया है। केन्द्रीय विवि बनने के बाद गढ़वाल विवि ने यह परीक्षा श्रीनगर, देहरादून व दिल्ली परीक्षा केंद्रों पर 26 जुलाई को आयोजित की गई थी। इसमें बीएचएम, डीपीएड, योग, एमएसडब्ल्यू, माइक्रोबायोलाजी, रिमोट सेंसिंग, बायोटेक्नोलाजी, पर्यावरण विज्ञान, एलएलबी, एलएलएम पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाना है। प्रो. सिंह ने कहा कि प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को भी इस संबंध में सूचना प्रेषित की गई है।विवि की प्रेस एंड पब्लिक रिलेशन सेल के चेयरमैन प्रो. एआर डंगवाल ने बताया कि प्रवेश में केंद्र सरकार के आरक्षण नियम लागू होंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment