Wednesday, 5 August 2009

दीप की कामयाबी से झामे गढ़तिरवासी

-मैग्सेसे पुरस्कार लेकर सितम्बर में गांव आयेंगे दीप बेरीनाग(पिथौरागढ़): छोटी उम्र में ही मां पार्वती देवी की मौत और बदहाल ग्रामीण जन जीवन ने दीप जोशी को इस कदर झाकझाोरा कि उन्होंने अपना जीवन समाज सेवा को समर्पित कर दिया। अपनी जीवटता से उन्होंने समाज सेवा की नयी मिसाल कायम की और एशिया के नोबुल पुरस्कार कहे जाने वाले मैग्सेसे पुरस्कार के लिए चुने गये। उनकी इस उपलब्धि से सीमांत जिला ही नहीं पूरा देश गौरवान्वित हो रहा है। उनके गृह क्षेत्र में जश्र का माहौल है। क्षेत्रवासी सितंबर माह में दीप जोशी के गृह क्षेत्र आगमन पर स्वागत की तैयारियों में जुट गये हैं। मैग्सेसे पुरस्कार के लिये चयनित दीप जोशी मूल रूप से पिथौरागढ़ जनपद के बेरीनाग के गढतिर गांव निवासी स्व.हरिकृष्ण जोशी के पांच पुत्र व दो पुत्रियों में तीसरे नम्बर के हैं। सबसे बड़े भाई सेवानिवृत प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद जोशी तहसील मुख्यालय से आठ किमी दूर पुड्याग गांव में रहते हैं। इस छोटे से गांव में दीप का बचपन भी गुजरा और कक्षा पांच तक की शिक्षा प्राथमिक पाठशाला गढ़तिर से प्राप्त की इसके बाद बेरीनाग से हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने राइका नारायणनगर से इंटरमीडिएट किया। इसके बाद जब वे बीएससी प्रथम वर्ष की पढ़ाई नैनीताल से कर रहे थे तभी उनका चयन मोतीलाल नेहरू इंजीनियरिंग कालेज इलाहाबाद के लिए हो गया और गोल्ड मैडल के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और उसी कालेज में पढ़ाने का काम करने लगे। बाद में उनका चयन अमेरिका के लिए हुआ जहां से उन्होंने एमआईटी सहित तमाम डिग्रीयां उच्च श्रेणी के साथ हासिल की। कुछ वर्ष पूर्व वे भारत आ गये और ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने के उद्देश्य से प्रदान नाम की संस्था खोली जिसके माध्यम से श्री जोशी आज तक काम कर रहे हैं। उनकी इस तपस्या का फल उन्हें आज मैग्सेसे अवार्ड के रूप में मिला है। उनकी पत्नी स्वयं प्रदान संस्था की मुखिया हैं। जबकि उनका पुत्र कौलकत्ता से कानून की पढ़ाई व पुत्री पत्रकारिता की पढ़ाई कर रही है। गांव में रह रहे उनके बड़े भाई भगवती प्रसाद जोशी ने बताया कि दीप लगातार गांव आते रहते हैं। उनका बचपन से ही गांवों के प्रति लगाव रहा है और कभी भी रुपया कमाना उद्देश्य नहीं रहा। उन्होंने बताया कि वे सितम्बर माह में गांव आने वाले हैं। यह जानकारी मिलते ही समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर छायी है। मैग्सेसे पुरस्कार के लिये चयन के बाद उनके परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सामाजिक कार्यकर्ता लाल सिंह बाफिला,जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन दलबहादुर सिंह बाफिला, क्षेत्र प्रमुख खुशाल सिंह भण्डारी सहित तमाम पंचायत प्रतिनिधियों ने सितंबर माह में दीप जोशी का जोरदार नागरिक अभिनंदन करने की बात कही है। ओपी अवस्थी

No comments:

Post a Comment