Saturday, 22 August 2009
-फिल्म गीतकार प्रसून को 'शैलेंद्र सम्मान'
30 अगस्त को देहरादून में नवाजा जाएगा
देहरादून,- शानदार अर्थपूर्ण गीतों के लिए बॉलीवुड के मशहूर युवा फिल्म गीतकार प्रसून जोशी को 'शैलेंद्र सम्मान-09' से नवाजा जाएगा। मशहूर गीतकार स्व. शैलेंद्र की स्मृति में वर्ष, 2000 में शुरू किया गया यह सम्मान अब तक पांच फिल्म गीतकारों-गुलजार, कैफी आजमी, नीरज, योगेश और गुलशन बावरा को दिया जा चुका है।
शुक्रवार को ओएनजीसी (आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन) मुख्यालय स्थित गेस्ट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत में ओएनजीसी के जीएम प्रशासन सुंदरलाल ने बताया कि शैलेंद्र मेमोरियल ट्रस्ट, रुड़की की ओर से यह सम्मान उस फिल्म गीतकार को दिया जाता है, जिसने कवि शैलेंद्र की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सामाजिक सरोकार वाले कर्ण प्रिय गीत लिखे हों और फिल्मों व साहित्य के बीच की खाई पाटने का प्रयास किया हो। उत्तराखंडी मूल के युवा फिल्म गीतकार प्रसून जोशी को 'रंग दे बसंती', 'हम तुम', 'ब्लैक', 'फना', 'तारे जमीं पर', 'गजनी' और 'दिल्ली-06' फिल्मों में शानदार अर्थपूर्ण गीत लिखने के लिए इस सम्मान के लिए चुना गया है।
शैलेंद्र मेमोरियल ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष गीतकार बुद्धिनाथ मिश्र व सचिव डॉ. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 30 अगस्त को ओएनजीसी के एएनएम घोष आडिटोरियम में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह की अध्यक्षता गीत सम्राट पद्मश्री डॉ. गोपाल दास नीरज करेंगे। जन संस्कृति मंच से जुड़े वरिष्ठ हिंदी साहित्यकार एवं आलोचक मैनेजर पांडेय शैलेंद्र पर वक्तव्य देंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओएनजीसी के मानव संसाधन निदेशक डॉ. अशोक कुमार बालियान होंगे।
शैलेंद्र की समग्र रचनाओं
का पुन: प्रकाशन होगा
शैलेंद्र मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव डॉ. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि ट्रस्ट शैलेंद्र की रचनाओं का पुस्तक के रूप में पुन:प्रकाशन करेगा। इसमें उनके गीत, लेख, साहित्यकारों को लिखे हस्तलिखित पत्र आदि इसमें प्रकाशित किए जाएंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment