Thursday, 13 August 2009

-कुमाऊं विवि: प्रो वीपीएस अरोड़ा नए वीसी

-क्षेत्रीय प्रतिभाओं को तराशने व अकेडमिक एक्सीलेंस को प्राथमिकता -पंतनगर विवि में रजिस्ट्रार समेत कई पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं देहरादून, कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर प्रो वीपीएस अरोड़ा की ताजपोशी की गई है। गवर्नर व कुलाधिपति श्रीमती मारग्रेट अल्वा ने यह नियुक्ति की। प्रो. अरोड़ा ने कहा कि विवि में क्षेत्रीय प्रतिभाओं को उभारने व अकेडमिक एक्सीलेंस का माहौल तैयार किया जाएगा। राज्यपाल के सचिव एस रामास्वामी ने बताया कि डा. अरोड़ा की कुलपति पद पर नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गई है। सर्च कमेटी ने कुछ दिन पहले ही कुलपति पद पर तीन नाम का पैनल गवर्नर को सौंपा था। नवनियुक्त कुलपति प्रो अरोड़ा वर्तमान में गोविंदबल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार के रूप में कार्यरत हैं। बीएससी से पीएचडी तक पढ़ाई व शोध कार्य उन्होंने पंतनगर विश्वविद्यालय से किया। विवि में कालेज आफ एग्री बिजनेस मैनेजमेंट की स्थापना व प्रतिष्ठा बनाने में उन्हें श्रेय दिया जाता है। वह एग्रीकल्चर इकानोमी के विभागाध्यक्ष और कालेज आफ एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के डीन पद पर 12 वर्ष तक रहे। वह विवि में एडमिनिस्ट्रेशन एंड मानीटरिंग के डाइरेक्टर का पदभार तीन साल तक संभाल चुके हैं। देश-विदेशों में उनके 80 शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं। वह कई किताबें भी लिख चुके हैं। 'जागरण' से दूरभाष पर बातचीत में प्रो. अरोड़ा ने कहा कि विवि को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने की दिशा में वह काम करेंगे। इसके लिए प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ विवि सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करेगा। विवि की प्रतिष्ठा बढ़ाने के साथ ही छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को बेहतर अवसर मुहैया कराने को भी प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने स्वीकार किया कि वित्तीय संसाधनों की कमी के चलते विवि आटोनामी बचा नहीं पा रहे हैं। संसाधन बढेंगे तो राजनीतिक हस्तक्षेप भी कम होगा। रिसर्च को बढ़ावा देकर वित्तीय साधन मुहैया कराने पर उनका जोर रहेगा।

No comments:

Post a Comment