Thursday 2 April 2009

अब बेस में भी होगा कैंसर का इलाज

Apr 02, श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल)। बेस चिकित्सालय और श्रीनगर मेडिकल कालेज में जल्द कैंसर रोग के इलाज की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। कैंसर विशेषज्ञ डा. दौलत सिंह ने मेडिकल कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। गढ़वाल में कैंसर रोगियों को रोग का पता काफी देर बाद चल पाता था और इलाज के लिए उन्हें देहरादून, दिल्ली जाना पड़ता था। पहाड़ की इस आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. यूके सिंह और बेस चिकित्सालय के सीएमएस डा. केके टम्टा ने बेस चिकित्सालय में कैंसर रोग इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाने को प्राथमिकता में शामिल किया था। सीएमएस डा. टम्टा ने बेस में 6 बैड वाले एंटी कैंसर वार्ड की व्यवस्था भी कर दी है। कैंसर रोगी के इलाज के लिए कीमोथैरेपी की दवाइयां उपलब्ध कराने की शासन से मांग की है। कीमो और रेडियोथैरेपी में विशेष प्रशिक्षण लिए डा. दौलत सिंह ने रेडियो थैरेपी सुविधा की आवश्यकता भी बताई है। इस पर सीएमओ ने रेडियो थैरेपी केन्द्र के लिए बेस चिकित्सालय परिसर में भूमि व्यवस्था करवाने के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. यूके सिंह ने डा. केके टम्टा और डा. दौलत सिंह के साथ बैठक कर इन व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाने को लेकर विचार कर निर्णय भी लिए। प्राचार्य डा. सिंह का कहना है कि बेस में कैंसर रोग का उपचार शुरू हो जाने से पहाड़ की जनता को बहुत लाभ भी मिलेगा। कैंसर विशेषज्ञ डा. दौलत सिंह ने बताया कि सभी प्रकार के कैंसर की जांच अब प्रारम्भिक स्तर पर बेस में हो जाने से कैंसर रोगियों को बहुत लाभ मिलेगा। स्क्रीनिंग आफ कैंसर और एफएनएसी की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी। अगले 15 दिनों के अंदर डा. दौलत सिंह बेस की ओपीडी में कैंसर रोगियों का परीक्षण उपचार भी नियमित शुरू कर देंगे।

No comments:

Post a Comment