Thursday, 2 April 2009
देवलगढ़ बैसाखी मेले की तैयारिया जोरों पर
Apr 02, श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल)। देवलगढ़ में हर वर्ष सक्रांति पर मनाए जाने वाले बैसाखी मेले की तैयारियां जोरों पर है। महिधर पंचाग के आधार पर 14 अप्रैल को परम्परा और धर्मशास्त्रों के अनुसार भगवती गौरा देवी को झूला झुलाया जाएगा। इसके लिए टकोली से संजय और संतोष बहुगुणा, बुघाणी से गिरीश प्रसाद बहुगुणा, सुभाष बहुगुणा, विकास उनियाल, गैरू से भोपाल सिंह, अजय सिंह, भैंसकोट से मदन सिंह नयाल, सुरालगांव से जगदीश सिंह, स्वीत से श्याम सिंह को देवलगढ़ मंदिर समिति ने मनोनीत किया है।
मेला आयोजन को लेकर समिति के महासचिव कुंजिका प्रसाद उनियाल ने बताया कि पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी पुजारी सुरेन्द्र दत्त को ,ढोल दमाऊं वाद्य यंत्र की व्यवस्था नीम चंद्र मंद्रवाल को सौंपा गया है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान संगीता देवी, मुकेश भट्ट और नीम चंद्र मंद्रवाल, भोपाल सिंह, भाष्कर सिंह, ब्रह्मानंद, सूरजमणि, सुरेन्द्र दत्त, कुलदीप सिंह चौहान, मगनानंद, केपी उनियाल उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment