Thursday, 2 April 2009

Apr 02, देहरादून। उत्तराखंड पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेस की काउंसिलिंग में 25 में से 19 सीटों को भरा गया, जबकि छह सीटें रिक्त रह गई। चंदर रोड स्थित स्वास्थ्य महानिदेशालय में चल रही मेडिकल काउंसिलिंग की प्रक्रिया संपन्न हो गई। यूपी की 25 सीटों के लिए काउंसिलिंग कराई गई। प्रक्रिया में 23 छात्र शामिल हुए। तीन आवेदकों को काउंसिलिंग के लिए योग्य नहीं पाया गया। फलस्वरूप 20 छात्र ही काउंसिलिंग में भाग ले सके। मंगलवार को दिनभर चली प्रक्रिया के बाद 19 सीटें छात्रों को अलाट कर दी गई जबकि एक छात्रा के आवेदन को निरस्त कर दिया गया। वहीं, स्वास्थ्य महानिदेशालय के अधिकारियों ने काउंसिलिंग में किसी प्रकार की अनियमितता बरते जाने के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया।

No comments:

Post a Comment