Thursday, 2 April 2009

केंद्र को मेमोरेंडम की तैयारी में जुटा शासन

Apr 02, देहरादून। देवभूमि में सूखे से बिगड़े हालात पर सीएम की ओर से भेजी गई पाती का केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने संज्ञान लिया है। अब केंद्र की एक टीम जायजा लेने यहां आएगी। उससे पहले राज्य को अपना मेमोरेंडम केंद्र के पास भेजना होगा। राज्य में सूखे से हुई क्षति के बारे में मुख्य मंत्री मेजर जनरल (से.नि.) भुवन चंद्र खंडूड़ी ने केंद्रीय गृह मंत्री शरद पवार को एक पत्र भेजा था। इसमें राज्य में सूखे की स्थिति देखने को इंटर मिनिस्ट्रीयल टीम भेजने का आग्रह किया गया था। सूत्रों ने बताया कि कृषि मंत्री ने जनरल का यह आग्रह स्वीकार कर लिया है। टीम के यहां आने से पहले राज्य को एक मेमोरेंडम भी भेजना होगा। मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडे ने आज अफसरों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की। सभी विभागों से कहा गया है कि वे सूखे से हुई क्षति के बारे में पूरा ब्योरा दो दिन में आपदा प्रबंधन विभाग को उपलब्ध कराएं। इसके बाद शासन स्तर से इसका विस्तृत परीक्षण करने के बाद मेमोरेंडम तैयार किया जाएगा। इस बैठक में मुख्य सचिव के अलावा मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुभाष कुमार और राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव मंजुल कुमार जोशी भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment