Monday, 11 May 2009
पर्यटन विभाग का पांच सितारा होटल अधर में
दो साल से मौके पर शुरू नहीं हो पाया निर्माण कार्य
देहरादून।
पर्यटन विभाग की देहरादून में पांच सितारा होटल बनाने की योजना फिलव1त अधर में है। तकरीबन दो साल पूर्व हुए एमओयू के मुताबिक अभी तक होटल का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। भू उपयोग को लेकर तकनीकी पेच के कारण लंबे समय तक शासन में फंसने के बाद अब होटल के न1शे भी शासन में फंसे हैं। हालांकि, मु2यमंत्री के पर्यटन सलाहकार का कहना है कि इस मसले को सुलझाा लिया गया है।देहरादून में पांच सितारा होटल बनाने की योजना के लिए सरकार की ओर से ईएमआर नाम की प्राइवेट कंपनी के साथ करार किया जा चुका है। सरकार की ओर से इसके लिए गढ़ी कैंट में भूमि भी उपल4ध क रा दी गई। एमओयू के मुताबिक इस स्थान पर पांच सितारा होटल के साथ ही एक व्यावसायिक कांप्लै1स भी बनाया जाना है। होटल का निर्माण कर निर्धारित अवधि तक होटल का संचालन भी इसी कंपनी द्वारा किया जाना है। पीपीपी मोड पर बनने वाले इस होटल का निर्माण दो साल में पूरा होना था। लेकिन अभी तक होटल की नींव भी नहीं रखी गई है। लंबे समय पर्यटन विभाग द्वारा दी गई इस भूमि के भू उपयोग को लेकर विवाद की स्थिति बनी रही।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक नए मास्टर प्लान में यह विवाद सुलझा गया है इसके बावजूद होटल के निर्माण की राह अभी आसान नहीं हुई। कंपनी के प्रतिनिधियों के अनुसार होटल का न1शा तैयार कर काफी समय पूर्व जमा कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक मंजूरी नही दी गई है। मु2यमंत्री के पर्यटन सलाहकार प्रकाश सुमन ध्यानी के अनुसार कंपनी को शासन द्वारा एनओसी दिलाई जानी थी। इस कारण लंबे समय से इस मामले में पेच फंसा था। अब शासन स्तर पर निर्णय हो चुका है। चुनाव के बाद इस संबंध में पर्यटन विभाग और कंपनी के बीच नया एमओयू होना है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment