Tuesday, 5 May 2009

अनिल अंबानी ने की बदरीधाम में पूजा-

(चमोली): प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी ने रविवार को बदरीनाथ मंदिर में धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। श्री अंबानी रविवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर हेलीकाप्टर से बदरीनाथ पहुंचे। यहां अपने गेस्ट हाउस में कुछ देर रुकने के बाद वह पूजा अर्चना व बदरीनाथ दर्शन को मंदिर पहुंच गए। वेद मंत्रोच्चारण के साथ पूजा संपन्न करने के बाद वापस लौटते हुए श्री अंबानी मंदिर के रावल बद्री प्रसाद नंबूदरी से मिलने उनके निवास स्थान में भी गए। श्री अंबानी ने रावल के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेने के साथ ही कुछ अन्य विषयों पर वार्तालाप की। इसके बाद अंबानी कार से हैलीपैड पहुंचे और यहां से वापस लौट गए। खराब मौसम के चलते उद्योगपति अंबानी केवल एक घंटे तक ही बदरीनाथ में रुके। अंबानी के बदरीपुरी में पहुंचने की खबर जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी तो वे उनसे मिलने उनके गेस्ट हाउस पहुंच गए। अंबानी ने भी स्थानीय लोगों को निराश नहीं किया और कुछ देर तक उनसे बातचीत की।

No comments:

Post a Comment