Wednesday, 6 May 2009
मेहता फिर बने ओलंपिक संघ के अध्यक्ष
देहरादून।
राजीव मेहता उ8ाराखंड ओलंपिक संघ के फिर से अध्यक्ष चुन लिए गए। इसके साथ ही संघ के सचिव पद पर मुखर्जी निर्वाण निर्वाचित हुए हैं।रुद्रपुर में हुई आमसभा में सभी पदों पर सर्वस6मति से चुनाव हुआ। राजीव मेहता अध्यक्ष, अमित भट्ट वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आरएस मीना, अ2तर अली, सीमा मल्होत्रा, सुभाष राना, जीएस कोहली उपाध्यक्ष और मुखर्जी निर्वाण को सचिव चुना गया। अन्य पदाधिकारियों में संदीप शर्मा वरिष्ठ संयु1त सचिव, धीरेंद्र चौहान, डीके सिंह, एलए खान संयु1त सचिव और महेश जोशी कोषाध्यक्ष चुने गए।इसके अलावा वीरेश यादव, सीवीएस बिष्ट, एनएस बफीला, यशवीर सिंह, प्रवीण शर्मा, सुनील भारद्वाज, गुरचरण सिंह, प्रमोद चौधरी , दलबीर सिंह और केएस गरिया को सदस्य चुना गया। एसएस नौलिया और पवनप्रीत सिंह को एसोसिएट उपाध्यक्ष और भुवन चंद्र भट्ट को एसोसिएट संयु1त सचिव बनाया गया। एलपी सुंद्रियाल को एफिलिएशन कमेटी, नागेंद्र शर्मा को टे1िनकल कमेटी, अमित भट्ट को डिसप्यूट कमेटी, प्रवीन शर्मा को फाइनेंस कमेटी का चेयरमैन बनाया गया। जबकि संघ का पीआरओ प्रवीण शर्मा को बनाया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment