Wednesday, 6 May 2009
'मिसेज सीएम' ने संभाली कमान
महिलाओं के बीच ताबड़तोड़ सभाएं करके अरुणा खंडूरी ने मांगे वोट
सभाओं में पति की तरह रहीं राइट टाइम, मंझो हुए नेता की तरह की बातें
देहरादून, मु2यमंत्री भुवनचंद्र खंडूरी के बाद अब उनकी पत्नी अरुणा खंडूरी भी राजधानी में महिलाओं के बीच भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है। मंगलवार को उन्होंने ताबड़तोड़ 'इनडोर बैठकों' में हरिद्वार से पार्टी प्रत्याशी स्वामी यतीन्द्रानंद गिरी के लिए वोट मांगे। उन्होंने खासतौर पर महिला मतदाताओं पर खुद को केंद्रित किया है 1योंकि यह वोट बैंक उनकी नजर में सॉलिड होता है। अरुणा ने पूर्वाक्ष सेवलाकलां से इन सभाओं का सिलसिला शुरू किया। शाम तक उन्होंने हरभजवाला, माजरा, कारगी, सेवलाखुर्द और 1लेमनटाउन क्षेत्र में सभाएं संबोधित कीं। हरिद्वार लोकसभा सीट के तहत धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की इन सभाओं के दौरान उन्होंने तेज गर्मी की परवाह नहीं की। खास बात यह रही कि तकरीबन सभी सभाओं में वे अपने पति की तरह ही 'राइट टाइम' रहीं। किसी मंझो हुए नेता की तरह उन्होंने महिलाओं से सीधी बात की। बात, महिलाओं को अपनी ताकत पहचानने की। बढ़ती महंगाई से सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाएं ही हो रही हैं, यह भी वे समझााना नहीं भूलीं। कांगे्रस पर हमला करने से नहीं चूकीं। अरुणा ने सभाओं में मु2यमंत्री खंडूरी के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों के नाम पर वोट मांगे। महिलाओं के लिए ५० फीसदी आरक्षण, श्रीनगर मेडिकल कालेज, १०८ एंबुलेंस सेवा, केंद्र में रहने के दौरान रुड़की को आईआईटी का दर्जा मिलने, नौकरी में पारदर्शिता जैसे काम गिनाए। उन्होंने महिलाओं से अधिक से अधिक सं2या में मतदान के लिए निकलने और भाजपा को मजबूती देकर देश को मजबूत बनाने का आह्वान किया। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री अनुराधा वालिया के संचालन में हुई सभाओं में मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री अनीता सिंह, जिलाध्यक्ष पार्वती नेगी, कंचन ठाकुर, मंजू शाही, मधु व्यास, रूपा भट्ट, लक्ष्मी गुसाईं, मंजू कौशिक, सत्येश्वरी कंडारी, आइसा खातून, शहनाज हुसैन, राजदा बेगम, अनवरी बेगम, जुलेखा बेगम, इंदु पुंडिर, सर्वेश्वरी थपलियाल, उर्मिला पयाल, राजेश्वरी जखमोला, अनीता पयाल आदि मौजूद थीं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment