Monday, 11 May 2009
बीएड काउंसलिंग : १९ को होगी स्थिति स्पष्ट
नालंदा कालेज ऑफ एजुकेशन ने कोर्ट में दायर की याचिका
स्टेट कोटे के लिए विश्वविद्यालय से काउंसलिंग कराने की मांग
देहरादून।
बीएड में एडमिशन को लेकर १९ मई को स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। नालंदा कालेज ऑफ एजुकेशन ने स्टेट कोटे पर एडमिशन को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इसमें मांग की गई है कि सेल्फ फाइनांस बीएड कालेजों के स्टेट कोटे के लिए विश्वविद्यालय काउंसलिंग कराए। उधर, सेल्फ फाइनांस बीएड एसोसिएशन भी मैनेजमेंट कोटे पर एडमिशन के लिए संयु1त काउंसलिंग पर विचार कर रहा है।इस बार बीएड में एडमिशन को लेकर विचित्र स्थिति पैदा हो गई है। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद कुछ बीएड संस्थानों ने स्टेट एवं मैनेजमेंट कोटे पर छात्रों को एडमिशन दे दिया है। लेकिन हाई मेरिट वाले बहुत से छात्रों ने इस संभावना में एडमिशन नहीं लिया कि जब काउंसलिंग के जरिए एडमिशन होगा तो उनका एडमिशन स्टेट कोटे में हो जाएगा। लेकिन अभी इस संबंध में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। 1योंकि गढ़वाल विश्वविद्यालय काउंसलिंग कराने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रहा है। वहीं सेल्फ फाइनांस बीएड एसोसिएशन ने कुछ तकनीकी दि1कतों के कारण काउंसलिंग कराने में अपने को असमर्थ पा रहा है। सेल्फ फाइनांस बीएड एसोसिएशन के सचिव सुनील अग्रवाल ने कहा कि काउंसलिंग को लेकर नालंदा कालेज ऑफ एजुकेशन ने कोर्ट में याचिका दायर किया है जिसमें मांग की गई है कि गढ़वाल विवि को स्टेट कोटे पर काउंसलिंग के लिए आदेश दी जाए। कोर्ट ने सुनवाई के लिए १९ मई की तारीख तय की है। कोर्ट के आदेश के बाद ही एसोसिएशन काउंसलिंग को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर सकेगा। उन्होंने कहा कि अगर विवि के पक्ष में आदेश हो जाता है तो एसोसिएशन की कोशिश होगी कि मैनेजमेंट कोटे पर भी काउंसलिंग के जरिए छात्रों को एडमिशन दिया जाए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment