Monday, 25 May 2009
-एवरेस्ट दल के सदस्यों व मनीष पांडे को एक-एक लाख
देहरादूनमुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूड़ी ने एनआईएम, उत्तरकाशी के एवरेस्ट विजेता दल नायक एमएम मंसूर व उत्तराखंड के नौ सदस्यों को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में आईपीएल मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले राज्य के उदीयमान क्रिकेटर मनीष पांडे को भी एक लाख रुपये देने की घोषणा की है।
एवरेस्ट अभियान दल नायक एमएम मंसूर को मुख्यमंत्री ने बधाई भी दी। उन्होंने दल में शामिल उत्तराखंड के नौ सदस्यों सूबेदार सतल सिंह, नायब सूबेदार खुशहाल सिंह राणा, नायब सूबेदार दशरथ सिंह रावत, इंस्पेक्टर लवराज सिंह धर्मशक्तू, विशेश्वर सेमवाल, विनोद गुसाईं व कविता बुड़ाकोटी को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि एनआईएम के दल ने एवरेस्ट पर विजय हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया है। उन्होंने देश के उभरते प्रतिभाशाली क्रिकेटर मनीष पांडे को आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment