Tuesday, 19 May 2009

प्रबंधन कोटे की मेडिकल प्रवेश परीक्षा २३ मई को

एमबीबीएस ६५, बीडीएस १२० और बीएएमएस की ६० सीटें देहरादून। उ8ाराखंड के विभिन्न मेडिकल संस्थानों की मैनेजमेंट कोटे की सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा २३ मई को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में तकरीबन ५००० अ5यर्थी शामिल हो रहे हैं। उ8ाराखंड के साथ ही देश के कई और राज्यों में भी इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।परीक्षा के केंद्र चंडीगढ़, देहरादून, दिल्ली, जयपुर, लखनऊ एवं वाराणसी में निर्धारित किए गए हैं। भोपाल और लुधियाना में भी केंद्र बनाया गया था, लेकिन परीक्षार्थी कम होने के कारण उन्हें दिल्ली केंद्र दे दिया गया है। इस परीक्षा के माध्यम से श्री गुरु राम राय मेडिकल कालेज की एमबीबीएस की ६५ सीटों, सीमा डेंटल कालेज, ऋषिकेश की बीडीएस की ६०, नारायण स्वामी डेंटल कालेज की बीडीएस की ३०, उ8ारांचल डेंटल कालेज की बीडीएस की ३०, उ8ारांचल आयुर्वेदिक कालेज की बीएएमएस की ३० और हिमालयी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज, ऋषिकेश की बीएएमएस की ३० सीटों के साथ ही चंदोला हो6योपैथी मेडिकल कालेज रुद्रपुर की बीएचएमएस की ३० सीटों पर प्रवेश किया जाना है। इसके अतिरि1त पातंजलि योग पीठ, हरिद्वार द्वारा स्थापित आयुवेर्दिक कालेज को भी मान्यता उपरांत शामिल करने पर आयुर्वेद पाठ्यक्रम की ३० सीटें और बढ़ सकती हैं। उ8ारांचल काउंसिल ऑफ एंट्रेंस एग्जामिनेशन के अध्यक्ष डॉ. एके कांबोज के मुताबिक सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र भेज दिया गया है। जिन छात्रों को प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुए हैं, वे ड4लूड4लूड4लू.यूसीईईइंडिया.ओआरजी से डाउनलोड कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment