Saturday, 2 May 2009
मीडिया से रूबरू होतीं मिस उत्तराखंड-2009 के लिए चुनी गर्इं फाइनल प्रतियोगी
फाइनल में पहुंचीं 18 माडल देहरादून: प्रदेश स्तरीय ब्यूटी कांटेस्ट मिस उत्तराखंड-2009 मई माह के अंत में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए 18 युवतियों का चयन किया गया है। फाइनल में तीन टाइटल व 12 सब टाइटल के लिए चयनित माडल्स रैंप पर उतरेंगी। आयोजकों ने शुक्रवार को चयनित माडल्स को मीडिया से रूबरू कराया। राजपुर रोड स्थित एक होटल में हुए कार्यक्रम में आयोजक दलीप सिंधी ने वर्ष 2008 की विजेता पंखुड़ी मलासी और उप विजेता साक्षी अग्रवाल व शिखा रतूड़ी की मौजूदगी में मिस उत्तराखंड-2009 के फाइनल राउंड के लिए चयनित माडल्स को मीडिया से रूबरू कराया। फाइनल में हरिद्वार से दो, हल्द्वानी, जोशीमठ, डोईवाला व लैंसडाउन से एक-एक व देहरादून से 12 युवतियां प्रतिभाग कर रही हैं। श्री सिंधी ने कहा कि विजेताओं के साथ कंपनी एक साल का करार करेगी, लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि इस बीच उन्हें कोई एसाइनमेंट मिले। इस अवसर पर राजीव मित्तल, रोहित जैन मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment