Wednesday, 27 May 2009

अंतराष्ट्रीय पटल पर चमका कोटद्वार

कोटद्वार के विशाल सिंह ने अरजबेजान (रूस) में आयोजित सातवीं इंटरनेशनल जूनियर बॉ1िसंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता है। इस शानदार उपल4िध पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में विशाल को स6मानित किया गया।बीती एक से छह मई तक आयोजित प्रतियोगिता में विशाल ने कई विदेशी बॉ1सरों को पछाड़कर कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की। यहां राजकीय स्पोट्र्स स्टेडियम का छात्र विशाल इससे पूर्व जूनियर वर्ग में दो बार राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुका है। क्रिश्चियन इवांजलेस्टीक चर्च के तत्वावधान में पालिका सभागार में आयोजित सादे समारोह में विशाल को उसकी उपल4िध पर स6मानित किया गया। पालिकाध्यक्ष शशि नैनवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन पास्टर अमित शमुएल ने किया। इस मौके पर विशाल के माता-पिता सहित परिजनों के अलावा डा. अनुज जेपी कैलोग, ईओ जेएल कोटियाल, आसिम अली, मीनू खान, मंगतराम अग्रवाल आदि मौजूद थे। होनहार को मदद की दरकार कोटद्वार। यहां अपर कालाबड़ निवासी विजय सिंह का प्रतिभाशाली बालक विशाल भविष्य में ओलंपिक पदक हासिल करने की तमन्ना रखता है। होनहार विशाल अपनी लगातार सफलताओं का श्रेय स्टेडियम के उपक्रीड़ाधिकारी/कोच देवेंद्र चंद्र भट्ट को देता है। विशाल के पिता ट्रक चालक हैं। घर की माली हालत खराब होने के बावजूद सरकारी सहायता के बगैर बेहद सीमित संसाधनों की बदौलत हर प्रतियोगिता में उसने बेहतर प्रदर्शन किया।

No comments:

Post a Comment