Saturday, 9 May 2009

सारे के सारे करोडपति

कैंडिडेट्स द्वारा निर्वाचन कार्यालय में जमा किए गए शपथ पत्र) जसपाल राणा इंटरनेशनल शूटर रहे जसपाल भाजपा की कश्ती पर सवार हैं. संपत्ति की बात करें तो इनके पास ७३ लाख ७२ हजार ८४ रुपए की चल एवं ६३ लाख ६५ हजार २०० रुपए की अचल संपत्ति है. ब्रह्म्देव झा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे ब्रह्मदेव झा भी करोड़पतियों की सूची में शामिल हैं. इनके पास ५ लाख ९४ हजार ९४३ रुपए की चल व ९५ लाख रुपए की अचल संपत्ति मौजूद है. राजीव अग्रवाल बीएसपी के टिकट पर गढ़वाल सीट से चुनाव लड़ रहे राजीव के पास ४.९५ करोड़ की सम्पत्ति है. इसमें ३.१ करोड़ की चल और १.९४ करोड़ की अचल सम्पत्ति मौजूद है. आनंद प्रकाश गढ़वाल सीट से यूकेकेडी के प्रत्याशी आनंद प्रकाश के पास कुल १.१ करोड़ की सम्पत्ति मौजूद है. उनके पास ६ लाख रुपए नकद और ७५ लाख की अचल सम्पत्ति है. हरीश रावत हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत भी प्रापर्टी के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं. वह १.१८ करोड़ की सम्पत्ति के मालिक हैं. उनके पास ८३.७५ लाख की चल और ३४.५० लाख की अचल सम्पत्ति मौजूद है. सतपाल महाराज कांग्रेस के टिकट पर गढ़वाल सीट से लड़ रहे सतपाल के पास ११.२७ करोड़ की सम्पत्ति है. इसमें २.८० करोड़ रुपए की चल और ८.४१ करोड़ रुपए की अचल सम्पत्ति मौजूद है. विजय बहुगुणा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार विजय बहुगुणा भी करोड़पतियों की कतार में शामिल हैं. इनके पास ३८ लाख ३० हजार ३२१ रुपए की चल एवं ९६ लाख ७१ हजार ४५२ रुपए की अचल संपत्ति है. अम्बरीश कुमार हरिद्वार सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अम्बरीश के पास २.७७ करोड़ की सम्पत्ति है. उनके पास ५५ लाख नकद और २.८० करोड़ की अचल सम्पत्ति है. शाहजाद हरिद्वार सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार शाहजाद के पास १.२७ करोड़ की सम्पत्ति है. ७.५३ लाख रुपए नकद और १.२० करोड़ की अचल सम्पत्ति उनके पास मौजूद है. हरीश वालिया बरमूडा पहनकर नॉमिनेशन करने आए हरीश वालिया पर आज सबकी नजर है. संपत्ति के मामले में इनका भी कोई सानी नहीं है. निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे हरीश के पास ५५ लाख रुपए की चल संपत्ति है तो २ करोड़ ८० लाख रुपए की अचल संपत्ति भी इनके पास है. क्वालीफिकेशन पोस्ट ग्रेजुएट है. उन पर कोई देनदारी नहीं है. उन्होंने पैन कार्ड जमा नहीं किया है.

No comments:

Post a Comment