Wednesday, 6 May 2009
विवि ने घोषित किया बीएड का रिजल्ट
श्रीनगर गढ़वाल, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि ने कुछ निजी बीएड कालेजों में विवि की ओर से निर्धारित कट आफ मेरिट से कम अंक पर प्रवेश पाने वाले छात्रों का रिजल्ट घोषित कर दिया है। पहले, नियमविरुद्ध प्रवेश देने का मामला प्रकाश में आने के बाद विवि प्रशासन ने इन संस्थानों के 407 छात्रों का परीक्षा परिणाम रोक लिया था। विवि परीक्षा समिति ने नैनीताल उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्णय के अनुरूप कानूनी सलाह लेने के उपरांत इन छात्रों का परीक्षाफल घोषित किया है। गौरतलब है कि कट ऑफ मेरिट से नीचे के छात्रों को प्रवेश देने के मामले में दोषी पाए गए 18 निजी बीएड कालेजों के खिलाफ विश्वविद्यालय ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सत्र 2008-09 के लिए सीटें आवंटित करने पर रोक लगा दी थी। इसके खिलाफ 8 निजी बीएड कालेजों की ओर से उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गयी थी। इन कालेजों ने विवि की ओर से निर्धारित कट ऑफ मेरिट से कम अंक होने के बावजूद 407 छात्रों को बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश दे दिया था। इनमें वे छात्र भी शामिल हैं जिन्हें इन संस्थानों ने सामान्य श्रेणी का होने के बावजूद अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए आरक्षित सीटों पर प्रवेश दिया था। इन छात्रों ने बीएड की परीक्षा भी दे दी थी, लेकिन विवि व कालेजों के बीच हुए विवाद के बाद से इनके भविष्य पर खतरा मंडरा रहा था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment