Friday, 8 May 2009

गुजराज के सीएम ने किये बदरीनाथ के दर्शन

-स्थानीय लोगों व तीर्थयात्रियों से घुल मिल गए मोदी -सुरक्षा छोड़ ख्ंिाचवाए फोटो, काफी देर तक करते रहे बातचीत गोपेश्वर (चमोली): यह पहाड़ के मौसम के रंग में ढलने की कोशिश थी या भगवान बदरीविशाल के प्रति आस्था का प्रभाव। वजह चाहे जो भी रही हो, लेकिन राजनीतिक परिदृश्य में अपनी गरममिजाजी, तीखे वक्तव्यों और कड़े रुख के कारण फायरब्रांड के तौर पर जाने जाने वाले गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को बेहद शांत, सौम्य और नरम नजर आए। भगवान बदरीनाथ के दर्शन को पहुंचे मोदी ने पूजा-अर्चना के बाद न सिर्फ स्थानीय लोगों व तीर्थयात्रियों का अभिवादन किया, बल्कि हंसते-मुस्कुराते हुए उनसे बातचीत भी की। इतना ही नहीं, खुद को मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा छोड़ वह तीर्थयात्रियों से इस कदर घुल मिल गए कि कइयों के साथ फोटो खिंचवाने के निवेदन को भी उन्होंने टाला नहीं। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे श्री मोदी हेलीकाप्टर से बदरीनाथ पहुंचे। भगवान बदरीविशाल के दर्शन के बाद मोदी मंदिर से बाहर निकले, तो उन्हें देखने व उनसे हाथ मिलाने के लिए स्थानीय लोग और तीर्थयात्री आतुर दिखे। मोदी ने भी उन्हें निराश नहीं किया और अपने साथ लगे सुरक्षाकर्मियों को छोड़ सीधे तीर्थयात्रियों के बीच चले गए। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से हाथ मिलाया, अभिवादन किया और बातचीत भी की। इतना ही नहीं, कई लोगों ने जब मोदी से साथ फोटो खिंचवाने का अनुरोध किया, तो उन्होंने खुशी से इसे स्वीकार कर लिया। काफी देर तक लोगों से रूबरू होते हुए मोदी इस दौरान बेहद खुशमिजाज नजर आ रहे थे। बाद में, पत्रकारों से मुखातिब होते हुए मोदी ने कहा कि बदरीविशाल के दर्शन कर उन्हें आध्यात्मिक तौर पर शांति की अनुभूति हुई। उन्होंने कहा कि यदि भगवान बदरीनाथ की कृपा रही, तो इस बार केंद्र में एनडीए की सरकार और लालकृष्ण आडवाणी प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे। सूबे की भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी से खासे प्रभावित नजर आ रहे मोदी ने कहा कि उत्तराखंड खंडूड़ी के नेतृत्व में विकास की ओर बढ़ रहा है।

No comments:

Post a Comment