Wednesday, 6 May 2009
आज से चढ़ेगा चुनावी पारा
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष व इलाहाबाद की मेयर रह चुकीं श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी छह मई को उत्तराखंड दौरे पर आ रही हैं. वह अपने भाई और टिहरी संसदीय सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार विजय बहुगुणा के समर्थन में प्रचार करने आ रही हैं. हालांकि रीता बहुगुणा जोशी स्वयं लखनऊ से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. लेकिन तीसरे फेज का चुनाव संपन्न होने के बाद अब वह अपने भाई के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगी. इसके अलावा छह मई से ही मध्य प्रदेश के एक्स चीफ मिनिस्टर दिग्विजय सिंह भी उत्तराखंड दौरे पर हैं. वहीं बीजेपी के स्टार कैंपेनर नरेंद्र मोदी और स्मृति ईरानी भी छह मई से ही उत्तराखंड दौरे पर हैं. गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी का देर शाम परेड ग्राउंड में एक चुनावी सभा को संबोधित करने का प्रोग्राम है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment