Thursday 5 March 2009

पौड़ी परिसर में बीएड शुरूपौड़ी।

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के पौड़ी परिसर में बीएड पाठ्यक्रम मंगलवार से शुरू हो गया है। पाठ्यक्रम के शुभारंभ समारोह में विद्यार्थियों से परिसर में शिक्षा का बेहतर माहौल बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया गया। पहले दिन विद्यार्थियों को बेसिक जानकारियों के साथ-साथ पाठ्यक्रम के बारे में बताया गया।परिसर के कला संकाय भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में बीएड पाठ्यक्रम का शुभारंभ बिड़ला परिसर की बीएड विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो किरण पांडे ने किया। उन्होंने कहा बीएड के विद्यार्थी परिसर में शैक्षिक माहौल को बेहतर बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने बीएड के विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम और बीएड से संबंधित कई जानकारियां भी दी। कार्यक्रम में पौड़ी परिसर के परिसर निदेशक प्रो एन एस बिष्ट और पूर्व परिसर निदेशक प्रो जेके गोदियाल ने परिसर में इस पाठ्यक्रम की शुरुआत को छात्रों के लिए एक उपल4िध बताया। बीएड पाठ्यक्रम के प्रभारी विभागाध्यक्ष प्रो टीपी पंत ने बताया परिसर में इस पाठ्यक्रम के लिए पुस्तकालय और प्रयोगशाला इत्यादि पूरी व्यवस्था है। छात्रावास की सुविधा भी है। बताया परिसर के लिए निर्धारित १०० सीटों में से ९२ अ5यर्थी आ चुके हैं। आठ सीटों पर अ5यर्थी आने अभी बाकी है। इस मौके पर परिसर के सभी शिक्षक कर्मी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment