Monday, 2 March 2009

दून पर जनरल की नजर-ए-इनायत

देहरादून, कर्मचारियों व शिक्षकों पर निगाहें करम के बाद जनरल ने अब विकास कार्यो के लिए पिटारा खोला है। दून के हिस्से में उच्चस्तरीय सिटी सेंटर, फ्लाईओवर व तीन मंजिली पार्किंग आई तो कई इलाकों में सड़कों का डामरीकरण को हरी झंडी मिली है। राज्यभर में मोहल्ला स्वच्छकों के मानदेय में पांच सौ रुपये बढ़ाए गए हैं। चुनावी बेला में जनरल ने राज्य के कई इलाकों के लिए नई घोषणाओं के साथ ही चालू योजनाओं को धरातल पर उतारने का संकल्प जताया है। खासतौर पर दून की जनता को लुभाने की कोशिश की गई हैं। इनमें 150 करोड़ की लागत से उच्चस्तरीय सिटी सेंटर के साथ ही एक ही छत के नीचे शापिंग माल, आडिटोरियम व मनोरंजन की सुविधाएं होंगी। यातायात व्यवस्था को 50 करोड़ लागत से फ्लाईओवर निर्माण व सड़कों के चौड़ीकरण का काम होगा। साथ ही दून में घंटाघर के नजदीक 70 करोड़ की लागत से 660 वाहनों के लिए तीन मंजिला पार्किंग व कांप्लेक्स बनेगा। राज्य के मोहल्ला स्वच्छता समिति के स्वच्छक का मानदेय पांच सौ रुपये बढ़ाया गया है। इससे सरकार पर 60 लाख रुपये सालाना अतिरिक्त खर्चा बढ़ेगा। महासू के नजदीक हैलीपैड निर्माण, पथियान को पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित करने व राजपुर नांगल बाईपास पर 1.7 करोड़ की लागत से दो लेन पुल बनाने की घोषणा की गई है। सीएम ने नया चकराता को नए विशेष प्राधिकरण के दायरे में लाने, विकास नगर में राजकीय पालीटेक्निक भवन निर्माण व जल निकासी व सीवर लाइन की योजना तैयार करने, लाखामंडल में बिजलीघर, उधमसिंह नगर में भूरारानी मार्ग सुदृढ़ीकरण के लिए धन देने की घोषणाएं की हैं।

No comments:

Post a Comment