Monday, 2 March 2009
पर्यावरण समेत दर्जनभर नए कोर्स होंगे शुरू
देहरादून, : राज्य में तकनीकी और उच्च शिक्षा अत्याधुनिक व नए दर्जनभर कोर्स से लैस होगी। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्र्वविद्यालय, पंतनगर ने भूकंप इंजीनियरिंग, इंट्रोडक्शन टू एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग और प्री सीजन एग्रोनामी पर नए कोर्स विकसित किए हैं। इससे नए सत्र में छात्र-छात्रा लाभान्वित होंगे। सूबे की उच्च व तकनीकी शिक्षा में पर्यावरण व पारिस्थितिकीय पर विशेष जोर दिया गया है। छात्र-छात्राओं को इस विषय पर स्तरीय रोजगारपरक कोर्स का विकल्प मुहैया होगा। पंतनगर विवि के साथ दून विवि में अगले सत्र से पर्यावरण विषय पर नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। विवि प्रशासन व शासन के बीच सहमति बन चुकी है। दून विवि में शैक्षिक व प्रशासनिक गतिविधियां तेज की जा रही हैं। उच्च शिक्षा प्रभार संभाल रहे मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूड़ी इस संबंध में विवि के कुलपति प्रो. गिरिजेश पंत को आश्र्वस्त कर चुके हैं। विवि में स्कूल आफ एनवायरनमेंट के साथ स्कूल आफ कम्युनिकेशन को नए सत्र में तवज्जो मिलेगी। पंतनगर प्रौद्योगिकी विवि में इंजीनियरिंग के छह से ज्यादा कोर्स तैयार करने की दिशा में काम शुरू किया गया है। मौजूदा जरूरत के मुताबिक नैनो टैक्नोलाजी, बायोइन्फार्मेटिक्स, पोस्ट हार्वेस्ट, फिजियोलाजी, एनवायरनमेंट इकोनोमी और जलवायु परिवर्तन पर विकसित किए जा रहे नए कोर्स को छात्र-छात्राओं के लिए मुफीद माना जा रहा है। यही नहीं, विवि फार्म और मटकोटा की कार्यशाला को अत्याधुनिक बनाने का काम जारी है। गौरतलब है कि इस प्रतिष्ठित विवि में बीटेक की सौ सीटें बढ़ाई जा चुकी हैं। सीएम के ओएसडी केडी पुरोहित के मुताबिक राज्य में उच्च व तकनीकी शिक्षा का बुनियादी ढांचा मजबूत बनाने की जरूरत है। इस दिशा में सरकार चरणबद्ध ढंग से कार्य कर रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment