Monday, 2 March 2009

दर्जनभर स्कूलों का उच्चीकरण

२,३९- देहरादून, : चुनावी बेला में राज्य के करीब दर्जनभर स्कूलों को उच्चीकरण का तोहफा मिला है। तकरीबन दर्जनभर स्कूल भवनों के निर्माण को मंजूरी दी गई है। शिक्षा पर आखिरकार पापुलर पालिटिक्स का रंग चढ़ रहा है। इसके चलते सरकार को अपने रवैये में तब्दीली करनी पड़ी है। बीती सरकार के कार्यकाल में स्कूलों के बेतहाशा उच्चीकरण के बाद मौजूदा सरकार व उसके मुखिया भुवनचंद्र खंडूड़ी ने इस मुहिम पर रोक लगा दी थी। साथ ही उच्चीकृत स्कूलों में संसाधन मुहैया कराने पर जोर देने की बात कही थी। इस मामले में अब सरकार ढीली पड़ी तो महकमे ने मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक गढ़वाल व कुमाऊं मंडलों में 11 माध्यमिक स्कूलों के उच्चीकरण पर मुहर लगा दी है। इससे शिक्षकों व कर्मचारियों के करीब सौ नए पद सृजित होंगे। राज्य बनने के बाद से अब तक छह सौ हाईस्कूलों व तीन सौ इंटर कालेजों का उच्चीकरण हो चुका है। उच्चीकरण के बाद इन स्कूलों के लिए भूमि-भवन, शिक्षकों, लेबोरेट्री व लाइब्रेरी से लेकर तमाम संसाधन जुटाने में सरकार को मशक्कत करनी पड़ रही है। इसके बावजूद कामयाबी कोसों दूर है। यही नहीं, सीएम की घोषणा के मद्देनजर दोनों ही मंडलों

No comments:

Post a Comment