ासूम की हत्या के विरोध में बाजार बंदपीपलकोटी, गोपेश्वर और चमोली के बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा
गोपेश्वर।
चमोली में व्यापारी की दो वर्षीय बच्ची के अपहरण के बाद उसकी बेरहमी से हत्या पर मंगलवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोग जहां सड़कों पर उतरे वहीं व्यापारियों ने बाजार बंद रख अपना विरोध जताया।गोपेश्वर, पीपलकोटी और चमोली में बाजार बंद रहे। प्रदर्शनकारियों में व्यापारी नेता भगवती प्रसाद भट्ट, पूर्व विधायक डा. अनुसूया प्रसाद मैखुरी, पालिकाध्यक्ष प्रेम बल्लभ भट्ट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हयात सिंह बिष्ट, कुलदीप वर्मा, अतुल शाह, संदीप चमोली, सतीश सेमवाल, देवी जोशी, पुरूषोत्तम आदि शामिल थे।
No comments:
Post a Comment