Thursday, 5 March 2009
बर्लिन में होगी पर्यटन प्रदेश उत्तराखंड की ब्रांडिंग
-प्राकृतिक सौंदर्य, रोमांचकारी एडवेंचर, लुभावने वन्यजीव व आध्यात्मिक आनंद
-सूबे के पर्यटन मंत्री व अपर सचिव पर्यटन भी करेंगे मार्ट में शिरकत
देहरादून, : जर्मनी की राजधानी बर्लिन में हो रहे इंटरनेशनल टूरिज्म बोर्स (अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट) में उत्तराखंड भी उन बिरले नामों में शुमार होगा, जो पर्यटन व्यवसाय के अंतर्राष्ट्रीय 'शोकेस' में एक कंप्लीट पैकेज के रूप में नजर आएंगे। कंप्लीट पैकेज इसलिए कि पर्यटन व्यवसाय के अंतर्राष्ट्रीय महारथियों को इस छोटे से पहाड़ी राज्य में प्रकृति का नैसर्गिक सौंदर्य, एडवेंचर टूरिज्म, वाईल्ड लाइफ व आध्यात्मिक शांति जैसे सभी प्रमुख आकर्षण एक साथ मिलेंगे। यही कारण है कि 'आईटीबी बर्लिन-09' में उत्तराखंड की ब्रांडिंग के लिए प्रदेश ने 'प्राकृतिक सौंदर्य, रोमांचकारी एडवेंचर, लुभावने वन्यजीव व आध्यात्मिक आनंद' को अपनी थीम बनाया है।
11 से 14 मार्च तक बर्लिन में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट में उत्तराखंड समेत देश के करीब बीस राज्य शिरकत करेंगे। देश के इन सभी राज्यों के स्टॉल केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के 'इनक्रेडिबल इंडिया' के बैनर तले इंडिया पवेलियन में मौजूद होंगे। केंद्रीय पर्यटन सचिव सुजीत बनर्जी 11 मार्च को इंडिया पवेलियन का उदघाटन करेंगे, जबकि 12 मार्च को 'इंडिया नाइट' का आयोजन होगा। प्रदेश की ओर से पर्यटन मंत्री प्रकाश पंत व अपर सचिव राजीव भरतरी इस मार्ट में भाग लेंगे।
पर्यटन मंत्री श्री पंत का कहना है कि यह विश्व का सबसे बड़ा पर्यटन मार्ट है, जिसमें 200 से ज्यादा देशों के भाग लेने की उम्मीद है। लिहाजा, यह विश्व समुदाय के समक्ष उत्तराखंड की ब्रांडिंग का एक बेहतरीन मौका भी है। चार दिवसीय मार्ट में पहाड़ी सूबे में मौजूद मोक्षदायिनी गंगा, पर्वतराज हिमालय, इको-टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, वाइल्ड लाईफ, आध्यात्मिक शांति की ब्रांडिंग कर ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिश की जाएगी।
इस दौरान ट्रैवल-ट्रेड से जुड़े विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों व मीडिया के साथ भी संवाद किया जाएगा। साथ ही, सूबे में मौजूद पर्यटन के विविध रूपों पर आधारित डाक्युमेंटरी भी दिखाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश की चार निजी संस्थाएं भी मार्ट में शिरकत करने जा रही हैं। इनमें से तीन संस्थाएं रामनगर (कार्बेट नेशनल पार्क) व एक सरोवर नगरी नैनीताल से है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete