Saturday 7 March 2009

गीतों से दर्शकों को लुभाया

हल्द्वानी: राजकीय महिला महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। छात्राओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत करते हुये दर्शकों को खूब मनोरंजन किया। साथ ही नाटक के जरिये मेहनत से ही फल प्राप्त होने का संदेश दिया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि कुमाऊं विश्र्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. आरसी पंत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि छात्रायें सभी क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं। लक्ष्य हासिल करने के लिये मेहनत व लगन की आवश्यकता होती है। विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एमसी पाण्डे ने छात्राओं के रंगारंग कार्यक्रम की सराहना की। साथ ही उन्होंने महाविद्यालय में शैक्षणिक, खेलकूद व अन्य क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाशाली छात्राओं को पुरस्कृत किया। छात्रा अनीता भट्ट को चैंपियन घोषित किया गया और उसे ट्राफी दी गयी। सरस्वती वंदना स्वर मंजरी वीणा वादिनी मां शारदे शत् शत् नमन.. की प्रस्तुति के बाद स्वागत गान प्रस्तुत किया। योगासनों का अभ्यास करते हुये गीत मां तुझे सलाम पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया। लघु नाटिका सफलता की कुंजी के जरिये छात्राओं ने मेहनत के बाद भी फल प्राप्त होने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन डा. संगीता गुप्ता ने किया। प्राचार्य प्रो. नीरजा जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डा. आरसी जोशी, ड. एचसी तिवारी, डा. जेसी जोशी, डा. मीरा भट्ट, डा. बीके पाण्डे, डा. अपराजिता, डा. ऋतु मित्तल, डा. मंजु देवराड़ी, अंकिता देवी पाण्डे, डा. बृजमोहन परगाई आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment