होली खेलन आयो कन्हैया.. नैनीताल: फाल्गुन मास शुरू होते ही बैठकी होली गायन का दौर तेज हो गया है। रविवार को प्रसिद्ध सिने अभिनेता हेमंत पाण्डे के निगलाट स्थित आवास पर होली गायकों ने खूब धूम मचाई। होली गीतों पर हेमंत पांडे भी झूम उठे। उन्होंने खुद भी होली गीत गाए और ठुमके लगाए। बैठकी होली का आगाज होली खेलन आयो कन्हैया., नदिया किनारे मेरो गांव. से किया गया। इसके बाद राग काफी में सैयां की सेज कैसे जाऊं, सखी मोरी पायल बाजे. ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद बालम निको लागे तोरे बोल, बइय्यां पकड़ मुख मलत गुललुवा, अब तो तिहारी बन आई छयलुआ के गायन के दौरान श्रोता थिरकने लगे। इससे पूर्व सिने अभिनेता श्री पाण्डे ने होली गायकों को अबीर गुलाल लगाकर स्वागत किया। इस मौके पर गायकों ने एक से बढ़कर बैठकी होली प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस दौरान हारमोनियम पर हेम जोशी व तबले पर दीपक पंत की संगत में उठी संगीत की मधुर धुनों से श्रोता अपने कदम रोक नहीं पाए। इस अवसर पर भगवत जोशी, शैलेश पाण्डे, दीप जोशी, दुर्गादत्त पांडे, बालम सिंह, कैलाश भट्ट समेत तमाम होली प्रेमी व संस्कृति कर्मी मौजूद थे। सभी ने काफी देर तक होली गायकी का लुत्फ उठाया।
होरी खेलत नंदलाल सखिन संग धूम मची है हल्द्वानी: होली महोत्सव पर होरी खेलत नंदलाल सखिन संग धूम मची हैं व चतुर तुम कान्हा जाने नहीं पाओगे आदि होली गीतों से डा. पंकज व जेसी पंत ने समा बांध दिया। रविवार को हिमालय संगीत शोध समिति ने होली उत्सव का आयोजन किया। संस्था के संरक्षक जेसी जोशी, पुष्कर सिंह व भोला भट्ट ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर बड़ी संख्या में कलाकार व लोगों ने रचनाओं से साथ तान छेड़ी। वहीं नवीन चंद्र जोशी ने संग की सहेली निकस गई व पुष्कर नेगी ने मां व्रज देश निगोड़ा, तकत मोरी चोली का डोरा आदि गीतों से लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाश वर्मा, संचालन डा. जेसी पंत ने किया। इस अवसर पर ड्रामा डिवीजन के वरिष्ठ कलाकार चंद्रशेखर कपिल, वादक धीरज उप्रेती, जगदीश जोशी, योगेश जोशी, पं. जमुनादत्त कोठारी, गोपाल दत्त पाठक, चंद्र दत्त मठपाल, पत्रकार आनंद बल्लभ उप्रेती, तारा चंद्र गुरूरानी, हरीश पंत, देवेन्द्र नैनवाल, दिनेश पाठक, रामू साह, प्रेम त्रिपाठी, कवि शेरदा अनपढ़, एनसी तिवारी, उमेश तिवारी, गिरीश उप्रेती, ललित मोहन कांडपाल व वीसी जोशी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment