Saturday, 7 March 2009

जर्मनी के छात्रों के साथ होगा शैक्षिक आदान-प्रदानश्रीनगर।

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के वानिकी विभाग एवं एप्लाइड फॉरेस्ट साइंसेज विवि रूटेनबर्ग जर्मनी के छात्रों के बीच शैक्षणिक आदान-प्रदान के लिए कार्यक्रमों की शुरुआत की जा रही है। इस संदर्भ में रूटेनबर्ग विवि के प्रो. रेनर लुईक, डा. 1लेमेंस हेनन, डा. रिनेट स्ट्रोबेल, डा. सैबेना लुईक, सिन शिवा ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी दिलबर सिंह परिहार और गढ़वाल विवि के वानिकी विभाग के प्रो. एनपी टोडरिया द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। उ1त कार्यक्रम के अंतर्गत विवि के वानिकी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों का रूटेनबर्ग विवि जर्मनी के साथ शैक्षिक आदान प्रदान होगा। साथ ही छात्र और शिक्षक जर्मनी में जाकर लघु शोध पर भी कार्य करेंगे। वानिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. टोडरिया ने बताया भविष्य में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ भी इस प्रकार के कार्यक्रम शुरू कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में गत 9-12 फरवरी को श्रीलंका कैंडी में एक बैठक भी संपन्न हुई, जिसमें प्रो. टोडरिया ने भी भाग लिया।

No comments:

Post a Comment