Saturday, 7 March 2009

अगस्त्यमुनि और बिड़ला परिसर प्रथमश्रीनगर।

गढ़वाल केंद्रीय विवि की अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का छात्र-छात्राओं ने खूब लुत्फ उठाया। बृहस्पतिवार को एकांकी नाटक ने छात्रों की वाहवाही लूटी। वहीं, दूसरी ओर बुधवार को आयोजित हुई समूह गीत प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि प्रथम, बिड़ला परिसर श्रीनगर द्वितीय और बालावाला देहरादून तृतीय स्थान पर रहे। जबकि कव्वाली में बिड़ला परिसर प्रथम तथा अगस्त्यमुनि द्वितीय रहा।एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर में आयोजित हो रही अंतर महाविद्यालय शैक्षणिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिता के सुगम संगीत में बिड़ला परिसर के दीपक चमोली प्रथम, अगस्त्यमुनि के संजय द्वितीय तथा बालावाला देहरादून की पल्लवी तृतीय रही। शास्त्रीय नृत्य में बालावाला देहरादून की कीर्ति सराफ प्रथम और श्रीनगर की ऋचा भारद्वाज द्वितीय रही। शास्त्रीय गायन में श्रीनगर की अनुराधा रतूड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में श्रीनगर की रोजीना अंसारी प्रथम, बालावाला देहरादून के प्रतीक द्वितीय और अगस्त्यमुनि की सुषमा तृतीय रही। कार्टून में श्रीनगर के अमित कुमार राज प्रथम रहे। बृहस्पतिवार को आयोजित प्रतियोगिताओं के उद्घाटन अवसर पर बतौर मु2य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी सूर्यकांत धस्माना ने कहा आने वाला कल युवाओं के बल पर विश्व का सर्वश1ितमान देश बनेगा। छात्र-छात्राओं से उन्होंने लक्ष्य के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने की बात कहते हुए देश हित में अपना योगदान देने की अपील की। इससे पूर्व अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पीएस राणा ने विवि की ओर से उनका स्वागत किया। छात्र संघ की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। छात्र संघ अध्यक्ष अंकित रौथाण ने अंत में उनका आभार जताया।

No comments:

Post a Comment