Sunday, 8 March 2009
गबन में फंसे छह अभियंता
लोहाघाट : लघु सिचाई विभाग के छह अभियंताओं के खिलाफ सरकारी धन के दुरूपयोग का मामला लोहाघाट थाने में दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीएस की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीडीओ बीएस रावत की ओर से लघु सिंचाई खंड चंपावत के वर्तमान अधिशासी अभियंता जेपी भास्कर, पूर्व सहायक अभियंता विनय कुमार, पूर्व अधिशासी अभियंता बीके तिवारी, पूर्व अवर अभियंता आरएस यादव, आरवी त्रिवेदी एवं राजेंद्र सिंह के विरुद्ध सरकारी धन का दुरूपयोग करने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। मामला राजस्व पुलिस का होने के कारण इसे पाटी तहसील में विवेचना के लिए भेजा गया है। पाटी के तत्कालीन एसडीएम जेसी कांडपाल को डीएम ने लघु सिंचाई विभाग के कार्यो की जांच सौंपी थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment