Sunday, 8 March 2009
भाजपा नेताओं को तीन करोड़ रुपये की थैली
देहरादून प्रदेश भाजपा ने आखिरकार थैली के लिए तीन करोड़ का इंतजाम कर ही लिया। रकम एकत्र करने के मामले में दायित्वधारी भाजपाई फिसड्डी साबित हुए तो काबीना मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक अव्वल रहे। भाजपा की कल रविवार को प्रस्तावित विजय संकल्प रैली में लालकृष्ण आडवाणी और राजनाथ सिंह भी शामिल होने वाले हैं। इन नेताओं को तीन करोड़ रुपये की थैली भेंट करने का निर्णय प्रदेश भाजपा ने लिया था। इस फैसले को अंजाम तक पहुंचाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से काम किया गया। पचास रुपये से लेकर एक हजार तक के कूपन छपवाए गए जबकि मंत्रियों के लिए पांच से दस हजार रुपए तक के कूपन छपवाए गए। बताया जा रहा है कि ये कूपन पांच करोड़ के छपवाए गए थे। माना गया था कि इसमें से अगर कुछ वापस भी आते हैं तब भी तीन करोड़ तो जुटा ही लिए जाएंगे। कार्यकर्ताओं ने इन कूपनों को बेचने के साथ ही लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान का आश्वासन भी लिया। सूत्रों ने बताया कि भाजपा को अपने लक्ष्य में सफलता भी मिली है। जिलों से मिली सूचना के आधार पर प्रदेश भाजपा को भरोसा है कि एकत्र राशि तीन करोड़ से भी ज्यादा हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि जिलों के लिहाज से बात करें तो देहरादून जनपद इस मामले में सबसे आगे रहा है। इसके बाद नंबर हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर का है। संगठन की इकाई के लिहाज से देहरादून महानगर ने सबसे ज्यादा राशि एकत्र की है। विधायकों ने भी इसमें योगदान किया पर उनके बारे में ब्योरा मिल नहीं सका। चंदा जुटाने के इस मामले में दायित्वधारी भाजपाई फिसड्डी साबित हुए हैं। यहां बता दें कि प्रदेश भाजपा के तीन करोड़ की थैली के फैसले पर इन दायित्वधारियों ने शुरुआती दौर में ही अपना दुखड़ा सुनाया था। राशि जुटाने में मंत्रियों ने भी योगदान किया है पर डा. निशंक सबसे आगे रहे हैं। इसके बाद नंबर आबकारी, शिक्षा और गन्ना व चीनी जैसे बड़े विभाग संभालने वाले मदन कौशिक का रहा। कृषि और लघु सिंचाई मंत्री त्रिवेंद्र रावत भी इस मामले में आगे रहे हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment