Sunday, 8 March 2009
उत्तराखंड लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय फलक पर कामयाबी का झंडा गाड़ने से चूका
पहले कपिल थापा और अब मृगा सकलानी, एक ही हफ्ते में उत्तराखंड लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय फलक पर कामयाबी का झंडा गाड़ने से चूक गए। इंडियन आइडल में कपिल थापा के बाद डांसिंग क्वीन में मृगा को भी दूसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा। शो के दौरान जजों और अन्य प्रतिभागियों की चहेती बनी रही मृगा की नाकामयाबी के पीछे भी कम वोटिंग ही वजह बनी। कपिल थापा, प्रियंका नेगी और मृगा सकलानी ये नाम उस युवा पीढ़ी के प्रतिनिधि के तौर पर उभरे हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड की दमदार उपस्थिति दर्ज कराने का माद्दा रखते हैं, लेकिन क्षेत्रवासियों की उदासीनता के कारण उनका सफर कामयाबी के मुकाम तक पहुंच नहीं पा रहा। इंडियन आइडल के बाद डांसिंग क्वीन में भी कुछ ऐसा ही हुआ। यहां कम वोटिंग के चलते उत्तराखंड की मृगा को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। रविवार को कलर्स चैनल के रियलिटी शो डांसिंग क्वीन का ग्रैंड फिनाले प्रसारित किया गया। करीब ढाई माह पूर्व शुरू हुए शो में जोड़ीदार सनोबर कबीर के साथ मृगा ने कड़ी मेहनत के बल पर टॉप टू में जगह बनाई। शो के जज जितेंद्र और हेमामालिनी भी मृगा के डांस जलवे के मुरीद थे, लेकिन, अंतिम क्षणों में वोटिंग ने बाजी पलट दी और प्रतिद्वंद्वी शमाएल ने डांसिंग क्वीन का खिताब कब्जा लिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment