Monday, 9 March 2009
पुलों पर हिंदी भाषी जवान तैनात
पिथौरागढ़: भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाले अन्तर्राष्ट्रीय झूला पुलों पर अब सशस्त्र सीमा बल के हिन्दी भाषी जवान तैनात रहेंगे। एसएसबी की प्रथम वाहिनी ने जिले की सीमा के पांच प्रमुख पुलों पर हिन्दी भाषी जवानों की तैनाती कर दी है। एसएसबी ने यह कदम पूछताछ के दौरान आने वाले दिक्कतों को देखते हुये उठाया है। मालूम हो कि भारत-नेपाल को जोड़ने वाले अन्तर्राष्ट्रीय झूला पुलों पर प्रतिदिन नेपाल व भारत की ओर से सैकड़ों की संख्या में लोग आवाजाही करते हैं। इनकी निगरानी के लिए एसएसबी के जवान मुस्तैद हैं। यह जवान पुलों से आवाजाही करने वालों से पूछताछ के साथ ही उनके सामान की चेकिंग भी करते हैं, परंतु झूला पुलों से आवाजाही करने वालों में अधिकांश लोग नेपाली और पहाड़ी बोली का इस्तेमाल करते हैं। जबकि इन पुलों पर दक्षिण भारत सहित विभिन्न प्रांतों के गैर हिन्दी भाषी जवानों के तैनात रहने के कारण भारत व नेपाल के नागरिकों को भी भाषाई असुविधा से जूझना पड़ता था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment