Monday, 9 March 2009

गैस एजेंसी में लाखों का गबन, दो पर मुकदमा

९.३.९-

पौड़ी गढ़वाल, : जीएमवीएन की गढ़वाल गैस एजेंसी में लाखों रुपयों के गबन का मामला प्रकाश में आया है। भौतिक सत्यापन में मामला सामने आने के बाद एजेंसी प्रबंधक और गैस गोदाम कीपर के खिलाफ करीब इक्कीस लाख रुपये के गबन का मुकदमा दर्ज किया गया है। गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा संचालित गढ़वाल गैस एजेंसी में पिछले काफी समय से गैस सिलेंडरों की आड़ में लाखों रुपयों की हेराफेरी का गोरखधंधा चल रहा था। एक मार्च को विभाग द्वारा किए गए भौतिक सत्यापन से यह मामला सामने आया। तेजी से कार्रवाई करते हुए जीएमवीएम के विपणन एवं उद्योग विभाग के मुख्य प्रबंधक धनंजय असवाल ने एजेंसी के प्रबंधक बीएम जुयाल और गोदाम कीपर सुभाष शर्मा के खिलाफ सरकारी धन एवं संपत्ति का गबन करने के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के अनुसार भौतिक सत्यापन के दौरान गढ़वाल गैस सर्विस में 476 सिलेंडर के गबन का पर्दाफाश हुआ, जिसकी कीमत 11 लाख 28 हजार 664 रुपए आंकी गयी है

No comments:

Post a Comment