Thursday, 5 March 2009

हाइवे का निर्माण रुकवाया

उत्तरकाशी, : वैकल्पिक गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से मांडौं गांव पर बढ़ रहे भूस्खलन के खतरे व रास्तों के टूटने से आक्रोशित गांव की महिलाओं ने निर्माण कार्य रोककर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने मांग की कि गांव की सुरक्षा इंतजाम के बाद सड़क निर्मित की जाए। वरुणावत ट्रीटमेंट के तहत निर्माणाधीन वैकल्पिक गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ेथी-तेखला के निर्माण के चलते मांडौं गांव पर भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है। इसके अलावा गांव के ऊपर से बहकर आ रही कर्मनाशा नदी पर मार्ग निर्माण का मलबा डालने से बरसात में गांव को खतरा हो सकता है। इसके अलावा गांव के रास्ते सड़क निर्माण से ध्वस्त हो गए हैं। ग्रामीणों ने बीआरओ के बुल्डोजर रोक कर निर्माण बंद करा दिया।

No comments:

Post a Comment